वास्तु में जल तत्व - WATER ELEMENT IN VASTU SHASTRA




वास्तु के अनुसार जल तत्व (water element) - उत्तर दिशा में होता है. ये आपके कैरियर लक को बढ़ता है. इसका रंग नीला माना गया है.


कुछ फेंगशुई एक्सपर्ट इसका रंग नीला और काला बताते है. इसका अंक 1 होता है. आइये जानते है फेंगशुई के द्वारा जल तत्व को कैसे ठीक करें। 




VASTU SHASTRA में उत्तर दिशा को career zone कहा जाता है यहाँ पर सकरात्मक ऊर्जा होने पर चाहे हमे कितनी भी मुश्किले आ जाये पर हमारी आमदनी चलती रहती है. वास्तु शास्त्र व् फेंगशुई दोनों में इस दिशा को अच्छा खासा महत्व मिला हुआ है. 


इस दिशा के दोष 

1. टॉयलेट इस दिशा में खराब रहता है हालाँकि बाथरूम इतना खराब इफ़ेक्ट नही देता।


2. किचन - बीमारियां चलती रहेंगी 


3. master bedroom इस दिशा में गलत प्रभाव देता है. 


4. इसके अलावा सीढ़ियाँ, स्टोर रूम या किसी भी तरफ का भार यहाँ दुष्प्रभाव देता है. 



5. उत्तर दिशा की और फर्श का बड़ा होना (slope towards south) बहुत बुरा प्रभाव देता है. 



जल तत्व का महत्व इस कारण भी है क्यूंकि बाकि तत्व जैसे लकड़ी - आग - धरती- मेटल सबके कार्यान्वन के लिए सबसे पहले जल ही जरूरी है अगर जल यानि के आमदनी ही रुक जाए तो वयक्ति के बाकी काम भी रुक जाते है. 

Comments

click on pic

click on pic
My vastu and Astro notes

Popular posts from this blog

ऐसे दृश्य जो धन से जुड़े होते है - scene which indicates money

वास्तु शास्त्र सिर्फ नक़्शे का ज्ञान - actual meaning of vastu

वास्तु अनुसार घर में नहीं रखनी चाहिए ये 7 टूटी-फूटी चीजें, बढ़ती है नकारात्मक ऊर्जा

सम्पूर्ण अलौकिक विद्याओं का सिर्फ एक छोटा सा सार

वास्तु शास्त्र मंडल के 45 देवता

फेंगशुई- घर में जरूर रखें ये 6 चीजें, मानी जाती हैं भाग्यशाली

दक्षिणपूर्व मुखी घर का वास्तु AAGNAY MUKHI GHAR KA VASTU

लाफिंग बुद्धा से चमकाएं किस्मत

Popular posts from this blog