कैसे और क्यों उपयोग करते है घोड़े की नाल - black horse shoe benefits in hindi
black horse shoe benefits
यदि घर का मुख्य द्वार उत्तर, उत्तर-पश्चिम या पश्चिम में हो तो उसके ऊपर बाहर की तरफ घोड़े की नाल जरूर लगा देना चाहिए। इसलिए ऐसी मान्यता है कि black horse shoe घर के main-gate पर लगाने से सुरक्षा एवं सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।
black horse shoe for shani dev
ऐसा माना जाता है के शनि देव मेहनत करने वाले से खुश रहते है इसी कारण जो घोड़ा काफी दौड़ता है तो उसके पाँव में लगी नाल भी घिसती है अब काला घोडा ( शनि) और उसकी घिसी हुई नाल natural positivity प्रदान करती है.
things to know
लेकिन यहाँ पे ये बात ध्यान देनी चाहिए के काले घोड़े की वही नाल असरदार होती है जो काफी घिस चुकी हो यानि काफी चल चुकी हो. आजकल लोग काले घोड़े के पांव में नाल लगाते है और दो दिन या दो घंटे में उस नाल को sale कर देते है इस तरह की नाल का कोई फायदा नही होता no benefit at all..
how to place black horse shoe
नाल को इंग्लिश वर्णमाला के अक्षर यू (U shape) के आकार में लगाना चाहिए। काले घोड़े की नाल से shani related दोष भी दूर होते हैं। वही नाल घर के दरवाजे पर लगाने से धन, सुख, समृद्धि बनी रहती है। परिवार के सभी सदस्य सदैव बुरी नजर (evil eye) से बचे रहते हैं। इसके अलावा मछलीघर भी बहुत फायदा देता है.
Comments
Post a Comment