एकग्रता और याद रखने की क्षमता बढ़ाने के लिए उपाय

TIPS FOR CONCENTRATION AND MEMORY POWER



आज कुछ उपाय बताता हूँ जिससे बच्चों में एकाग्रता और याद रखने की शक्ति बढ़ाने में फायदा होता है साथ ही ये उपाय बड़े लोग भी कर सकते है



TIPS FOR CONCENTRATION AND MEMORY POWER

ज्योतिष, वास्तु में ऐसे बहुत से उपाय मिल जाते है जिनसे एकाग्रता बनाने में help मिलती है और एक बार मन एकाग्र हो जाए फिर लक्ष्य दूर नहीं रह जाता। साथ ही याद रखने की क्षमता ये दिमागी कमजोरी होती है इसका मतलब ये नहीं के दिमाग खराब है बस ये के कुछ हिस्से का पूर्ण उपयोग नहीं हो पा रहा. 



आज मेँ आपको कुछ अच्छे से tips देता हूँ जिसे follow करने से दिमाग का विकास होता है. 


घर का दक्षिणपश्चिम-पश्चिम एजुकेशन के लिहाज़ से सबसे जरुरी कोण होता है. इसको बैलेंस रखना जरुरी है नहीं तो concentration नहीं बनेगा. (vastu)


बच्चों को एक मुखी या दो मुखी या तीन अथवा छै मुखी रुद्राक्ष पहनना फायदा देता है. (astrology)


बच्चों के बेडरूम में नार्थ दिशा में स्कूल ग्रुप फोटो गोल फ्रेम (धातु का ) में लगाकर टांग सकते है. (fengshui)


bathing water यानि नहाने वाले पानी में कच्चा दूध (दो चम्मच) दलसकर नहाने से भी एकाग्रता बढ़ती है. डेली नहीं करना कभी कभी करना है. 


study room में नार्थईस्ट में आठ नील फूल किसी गुलदस्ते में लगाने चाहिए. (फेंगशुई, numerology)



ये टिप कोई भी कर सकता है, जब आप दाहिने हाथ से लिखते है तो कभी कभी बाएं हाथ से लिखने की कोशिश करे इससे दिमाग का दूसरा हिस्सा काम करने लगता है जो की थोड़ा सोया रहता है और हमारी सोच में विकास होता है (psychology)



ये बहुत common tip है लेकिन सबसे अच्छी है, के सोते समय सर पूर्व की ओर करे यदि पढ़ाई में आगे जाना है तो. (vastu shastra)

Comments

click on pic

click on pic
My vastu and Astro notes

Popular posts from this blog

ऐसे दृश्य जो धन से जुड़े होते है - scene which indicates money

वास्तु शास्त्र सिर्फ नक़्शे का ज्ञान - actual meaning of vastu

वास्तु अनुसार घर में नहीं रखनी चाहिए ये 7 टूटी-फूटी चीजें, बढ़ती है नकारात्मक ऊर्जा

सम्पूर्ण अलौकिक विद्याओं का सिर्फ एक छोटा सा सार

वास्तु शास्त्र मंडल के 45 देवता

फेंगशुई- घर में जरूर रखें ये 6 चीजें, मानी जाती हैं भाग्यशाली

दक्षिणपूर्व मुखी घर का वास्तु AAGNAY MUKHI GHAR KA VASTU

लाफिंग बुद्धा से चमकाएं किस्मत

Popular posts from this blog