एकग्रता और याद रखने की क्षमता बढ़ाने के लिए उपाय
आज कुछ उपाय बताता हूँ जिससे बच्चों में एकाग्रता और याद रखने की शक्ति बढ़ाने में फायदा होता है साथ ही ये उपाय बड़े लोग भी कर सकते है
TIPS FOR CONCENTRATION AND MEMORY POWER
ज्योतिष, वास्तु में ऐसे बहुत से उपाय मिल जाते है जिनसे एकाग्रता बनाने में help मिलती है और एक बार मन एकाग्र हो जाए फिर लक्ष्य दूर नहीं रह जाता। साथ ही याद रखने की क्षमता ये दिमागी कमजोरी होती है इसका मतलब ये नहीं के दिमाग खराब है बस ये के कुछ हिस्से का पूर्ण उपयोग नहीं हो पा रहा.
आज मेँ आपको कुछ अच्छे से tips देता हूँ जिसे follow करने से दिमाग का विकास होता है.
घर का दक्षिणपश्चिम-पश्चिम एजुकेशन के लिहाज़ से सबसे जरुरी कोण होता है. इसको बैलेंस रखना जरुरी है नहीं तो concentration नहीं बनेगा. (vastu)
बच्चों को एक मुखी या दो मुखी या तीन अथवा छै मुखी रुद्राक्ष पहनना फायदा देता है. (astrology)
बच्चों के बेडरूम में नार्थ दिशा में स्कूल ग्रुप फोटो गोल फ्रेम (धातु का ) में लगाकर टांग सकते है. (fengshui)
bathing water यानि नहाने वाले पानी में कच्चा दूध (दो चम्मच) दलसकर नहाने से भी एकाग्रता बढ़ती है. डेली नहीं करना कभी कभी करना है.
study room में नार्थईस्ट में आठ नील फूल किसी गुलदस्ते में लगाने चाहिए. (फेंगशुई, numerology)
ये टिप कोई भी कर सकता है, जब आप दाहिने हाथ से लिखते है तो कभी कभी बाएं हाथ से लिखने की कोशिश करे इससे दिमाग का दूसरा हिस्सा काम करने लगता है जो की थोड़ा सोया रहता है और हमारी सोच में विकास होता है (psychology)
ये बहुत common tip है लेकिन सबसे अच्छी है, के सोते समय सर पूर्व की ओर करे यदि पढ़ाई में आगे जाना है तो. (vastu shastra)
Comments
Post a Comment