लाफिंग बुद्धा से चमकाएं किस्मत



लाफिंग बुद्धा कभी CHINESE VASTU  - फेंगशुई में सकरात्मक ऊर्जा लाने के लिए उपयोग होता है. ये एक इंसान की मूर्ति होती है  इनके चमत्कारी प्रभावों और बेहद सस्ते दामों पर मिलने की वजह से ही आज लाफिंग बुद्धा को अपनी यह पहचान और यह POPULAR हुई है। आइये जानते है कैसे और कौन से laughing buddha को घर में लाना चाहिए 
 




लाफिंग बुद्धा (Types of Laughing Budhha) -benefits of laughing Buddha in hindi


लाफिंग बुद्धा की STATUE आती है जिसमे वह कई छोटे बच्चों के साथ होते है ऐसे वाले बुद्धा को उन लोगों को अपने घर में लाना चाहिए जिन्हे संतान की कामना होती है. ऐसे बुद्धा को वेस्ट दिशा में रखना चाहिए


जब हम किसी के घर पर या मार्किट में LAUGHING BUDDHA  देखते है तो आप ध्यान से देखोगे तो पता चलेगा के इनकी शेप (SHAPES) अलग है। कभी कभी आमदनी अच्छी होने के बावज़ूद बचत (SAVINGS) नही होती  तो ऐसे लाफिंग बुद्धा को अपने घर लाएं जो सिक्कों पर बैठे हो या जिन्होंने अपने कंधो पर धन की पोटली लटकाई हो। ऐसे बुद्धा को साउथ-वेस्ट में रखा चाहिए


 एक बुद्धा कमंडल में बैठे हुए होते है यदि आप SUDDEN PROFIT  चाहते है या की ऐसा BUSINESS करते है तो  ऐसे लाफिंग बुद्धा लाना चाहिए।।। इन्हे ईशान कोण में जगह दे


दोनों हाथ ऊपर उठाए हुए बुद्धा काफी बार फिल्म्स में टीवी पर देखने को  मिल  जाएंगे इनके दोनों हाथो में कमंडल होता  है, FINANCIAL PROBLEMS से परेशान है तो इन्हे घर में जगह दे.. उत्तर दिशा में रखना अच्छा रहेगा


DRAGON के साथ बैठे हुए बुद्धा भी मार्किट में मिल जाते है इनका उपयोग अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ाने या अपना रुबाब बढ़ाने के लिए किया जाता है. ड्रैगन फेंगशुई में पवित्र जानवर माना जाता है. पूर्व व् दक्षिण-पूर्व में इस वाले बुद्धा क रखे


AS PER FENG-SHUI  लाफिंग बुद्धा को घर के मुख्य हिस्से में जहां से घर में आना जाना होता हो वहां रखना चाहिए। यह कुछ इस तरह होने चाहिए कि आते जाते आप इन्हें देख सकें।


शयनकक्ष (BEDROOMS) में, भोजन कक्ष में (KITCHEN), या अन्य कमरों में  बुद्धा नहीं रखना चाहिए। बिना मांगे GIFT में मिले लाफिंग बुद्धा अमूल्य और शुभ फलदायी है। बुद्धा को मंदिर में कभी भी ही रखना चाहिए

Comments

click on pic

click on pic
My vastu and Astro notes

Popular posts from this blog

वास्तु शास्त्र मंडल के 45 देवता

वास्तु दोष दूर करने का आसान उपाय - easy upay for vastu dosh removal

अच्छी नींद के लिए वास्तु - vastu for sound sleep

वास्तु अनुसार घर में नहीं रखनी चाहिए ये 7 टूटी-फूटी चीजें, बढ़ती है नकारात्मक ऊर्जा

वास्तु शास्त्र सिर्फ नक़्शे का ज्ञान - actual meaning of vastu

सम्पूर्ण अलौकिक विद्याओं का सिर्फ एक छोटा सा सार

फर्श और वास्तु शास्त्र का सम्बन्ध

Popular posts from this blog

क्रिसमस का मज़ा बढ़ाएं वास्तु नियमों के साथ