लंबी बीमारी से राहत के वास्तु उपाय - vastu tips for health
कभी कभी घर में बीमारी आकर जाने का नाम ही नही लेती। तमाम उपचार व् सावधानियों के बाद भी बीमारी घर स्थायी हो जाती है. ऐसे में बीमार वयक्ति के साथ साथ घर के अन्य सदस्य भी परेशान रहते है. ऐसे में रोग के उपचार के साथ वास्तु के नियमों का भी पालन किया जाए तो बीमारी से जल्दी मुक्ति मिलेगी। आइये जानते है क्या है ये बीमारी से बचने के वास्तु नियम - vastu tips for long disease
बीमार वयक्ति का कमरा फैला हुआ नही होना चाहिए और उसमे अनावश्यक सामान इकट्ठा ना करें।
घर का northeast-north हिस्सा हमारी immunity से संबंध रखता है यहाँ पर मरीज़ के सोने से बीमारी जल्दी ठीक होती है यदि ये मुश्किल है तो यहाँ दवाई रख सकते है.
जिन घरों में किचन ईशान कोण (नार्थ-ईस्ट) में होती है वहाँ disease अपना घर बना लेती है. इसका उपाय करना जरूरी होता है.
बीमार वयक्ति के पांव गेट या टॉयलेट की तरफ नही होने चाहिए, दीवार की तरफ पैर करने चाहिए.
कभी भी उत्तर की तरफ सर करके नही सोना चाहिए। उत्तर की तरफ पैर करके सोना सेहत के लिए अच्छा रहता है.
यदि पलंग के ऊपर कोई बीम है तो पलंग वहाँ से हटा दे
शौचालय के पास या ब्रह्मस्थान पर कोई भंडार या भरी सामान रखने से stomach related परेशानी आने की प्रबल सम्भावना बनती है
यदि कोई वयक्ति एक कमरे में काफी दिन से बीमार चल रहा है तो उसका कमरा बदल दे.
Comments
Post a Comment