ऐसे दृश्य जो धन से जुड़े होते है - scene which indicates money




कुछ ऐसे नज़ारे या ये कहें दृश्य  जो हमे वास्तु विजिट या प्रॉपर्टी देखने,  खरीदने व् किराए के लिए जाते समय दिख जाते है उनका सीधा संबंध हमारे अवचेतन मन और प्रकृति  होता है. ये दृश्य सीधे भी दिख  सकते है,  तरीकों से भी दिख सकते है जैसे टीवी, किताब आदि, जरूरत है सिर्फ दृष्टा भाव रखने की के हम किसी चीज़ को कैसे समझते है और उसका क्या मतलब निकालते है. उनमे से ही कुछ जो प्रैक्टिकल स्टडीज में मैंने देखे या किसी ग्रंथ या काव्य में पढ़ने  आये  है वो आपको बता रहा हूँ.

 scene which indicates money 
1. कभी कभी हम घर देखने जाते है, चाहे खरीदने के लिए या किराए पर लेने के लिए या वास्तु के लिए तो रास्ते में, या प्रॉपर्टी पर या हल्के से ख्वाब में कुछ दृश्य दिख जाते है जो धन से जुड़े होते है. 



Angels or soul



2. कोई देव आत्मा का दिखना हर तरह की सफलता दिखाता है हालाँकि ऐसा दिखना मुश्किल होता है लेकिन असंभव नहीं. 


cow giving milk


3. कोई गाय जो दूध देती हो, स्वस्थ हो यानी दुबली या क्षीण अवस्था में ना हो. ऐसे दर्शन शुभ फल देते है. 


4. यदि गाय दूध देती हुई ही दिख जाये तो धन प्राप्त होगा, परिवार वृद्धि भी होगी. 



white horses 


5. प्लाट या वास्तु विजिट के लिए या प्रॉपर्टी खरीदने जाते समय सफ़ेद घोड़े का दिखना धन व् विदेश से लाभ दिखाता है.


dead sparrow


6. ये थोड़ा अजीब लगे लेकिन मरी हुई चिड़िया दिखे या प्लाट पर मिले तो अचानक धन लाभ  होता है. 



Things related with jupiter


7. प्रॉपर्टी लेते समय या प्रॉपर्टी का वास्तु चेक करते समय नेवला यदि दिख जाए तो लाभ तो होगा लेकिन गुरु संबंधित चीज़ों से जैसे विद्या,ज्योतिष,स्वर्ण आदि  से 



check Small finger


8. यदि प्रॉपर्टी लेते समय आसपास खड़ा कोई भी व्यक्ति अपने हाथ की छोटी ऊँगली में पहले से पहनी हुई अंगूठी को ऊपर नीचे करे या उतार दे तो निश्चित ही व्यवसाय में मंदी आएगी लेकिन  व्यक्ति ऐसे समय में छोटी ऊँगली में अंगूठी पेहेन ले तो अचानक धन आगमन होने लगेगा. 



Rats indicates money in property


9. कभी कभी चूहे दिख जाते है ऐसे में जिस प्रॉपर्टी में आप है या जिससे संबंधित है वहाँ धन तो प्रचुर मात्रा में है लेकिन  दिमाग लगाकर और बिना हल्ला करे ही धन प्राप्ति हो


Mango indicates gains


10. अगर वास्तु के लिए जाते है क्लाइंट आम खा रहा हो या आपको आम खाने को देवे तो ये अच्छा शकुन है, या किसी भी तरह आम या आम के बाग़ का जिक्र भी ये अचानक धन प्राप्ति का संकेत देता है, घर से या फैक्ट्री  दिखाता है. 

check earrings while doing vastu

11. वास्तु विद का ध्यान यदि किसी कुण्डल की ओर जा रहा है जो अच्छे लग रहे हो तो भी इसे शुभ संकेत माना जाता है, यदि वास्तु करते समय या प्रॉपर्टी से प्रश्न करते समय कुण्डल पहने तो अच्छा और अगर कानों के कुण्डल उतारना धन संबंधी अशुभ संकेत देता है. 


sheer bird and vastu relation


12. सारस या नीलकंठ पक्षी किसी भी तरह से दिखे (कभी कभी प्र्शन या वास्तु विजिट  पेपर पर ही दिख जाए) तो ऐसी अवस्था में सरकार से फायदा होगा लेकिन सरकार से जुड़ा कार्य भी होना चाहिए. 



Dance dance o baby dance 


13. कोई बच्चा या महिला नाचती हुई दिखे, ऐसा जरुरी नहीं  सामने ही हो कभी कभी टीवी में भी दिख जाता है लेकिन नृत्य सभ्य ही हो हिंसक या भड़काऊ ना हो, इस तरह का दृश्य धनदायक है. 




snail in property shows money 


14. घोंघा घास व् नमी वाली जगह पाया जाता है, कभी कभी लकड़ी वाली जगहों पर भी दिख जाता है. वास्तु विजिट के दौरान घोंघा घर या दूकान में दिखना बिज़नेस या नौकरी में तरक्की को दिखाता है. 


warrior 


15. कभी कभी ऐसा कोई व्यक्ति दिख जाए जो घायल अवस्था में हो लेकिन वो घायल लड़ाई में हुआ हो, ऐसे व्यक्ति का दिखना भी धन के मामले में अच्छा माना गया है. 

Comments

click on pic

click on pic
My vastu and Astro notes

Popular posts from this blog

वास्तु शास्त्र मंडल के 45 देवता

वास्तु दोष दूर करने का आसान उपाय - easy upay for vastu dosh removal

अच्छी नींद के लिए वास्तु - vastu for sound sleep

वास्तु अनुसार घर में नहीं रखनी चाहिए ये 7 टूटी-फूटी चीजें, बढ़ती है नकारात्मक ऊर्जा

वास्तु शास्त्र सिर्फ नक़्शे का ज्ञान - actual meaning of vastu

सम्पूर्ण अलौकिक विद्याओं का सिर्फ एक छोटा सा सार

फर्श और वास्तु शास्त्र का सम्बन्ध

Popular posts from this blog

क्रिसमस का मज़ा बढ़ाएं वास्तु नियमों के साथ