वास्तु शास्त्र में मोर पंख का उपयोग - mor pankh ka upyog
मोर पंख को शास्त्रो के अलावा ज्योतिष व् वास्तु में महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है. यहाँ तक की आयुर्वेद में भी मोर पंख के उपयोग से कई बीमारियों का इलाज़ किया जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार मोर पंख को घर में रखना अच्छा माना गया है.कैसे करे इसका उपयोग आइये जानते है.....
1. यदि आपको ऐसा लगता है के घर पर कोई ऊपरी साया है या कोई नकरात्मक ऊर्जा है तो 4 मोर पंख घर की पश्चिम दिशा में लगाने से लाभ मिलता है.
2. घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में मोर पंख लगाने से अचानक आने वाली परेशानियां कम होती है
3. यदि आपको साँप, बिछू का डर लगा रहता है तो मोर पंख पूर्वी दीवार पर लगाये या अपनी जेब या किताब में रखे लाभ होगा।
4. रात को बुरे सपने आते है तो मोर पंख अपने सरहाने रखने से शांति मिलती है.
5. यदि आपके घर कोई व्यक्ति बहुत जिद्दी है तो एक मोर पंख ऊपर पंखे में लगा दे. पंख को इस प्रकार लगाये के जब पंखा चले तो मोर पंख की हवा भी उसको लगे.। धीरे-धीरे उस व्यक्ति की हठ काम होने लगेगी।
ज्योतिष उपयोग
ज्योतिष में भी मोर पंख का उपयोग किया जाता रहा है, काल सर्प दोष के असर को भी कम करने 4 मोर पंख को अपने तकिये के नीचे रख सकते है या अपने बैडरूम की पश्चिमी दीवार पर लगा सकते है.
इसके अलावा कृष्ण जी को भी मोर पंख चढ़ाने से सुख-शांति में वृद्धि होती है.
Comments
Post a Comment