दक्षिणपूर्व मुखी घर का वास्तु AAGNAY MUKHI GHAR KA VASTU

आग्नेय मुखी घर/प्लाट का वास्तु - vastu tips for south east facing plot


जिस घर  सामने अग्नेय दिशा ( दक्षिण-पूर्व ) की ओर मार्ग या सड़क  होता है वह आग्नेयमुखी प्लाट/घर  कहलाते है ।  इस दिशा का मालिक शुक्र ग्रह बनता है इस तरह के भवन का प्रभाव सीधे घर की स्त्रियों, बच्चो पर ज्यादा पड़ता है ।



ऐसा माना जाता है की  इस SOUTH-EAST FACING के भवन में रहने  करने वाले लोगो को financial & health  सम्बन्धी परेशानियों का ज्यादा सामना करना पड़ता है और इस दिशा के भवन में कलह भी ज्यादा होती है। लेकिन यदि वास्तु के ACCORDING निर्माण किया जाये तो यह भवन भी अवश्य ही शुभ साबित होते है । आइये जानते है क्या है आग्नेय मुखी घर के वास्तु नियम 







AAGNAY MUKHI GHAR KA VASTU 


इस तरह के घर में मुख्या दरवाज़ा पूर्व मध्य या उत्तर-पूर्व की और होना चाहिए यदि दरवाज़ा नही बन सकता तो एक खिड़की बनवा दे जो ज्यादा समय खुली  रहे. आग्नेय दिशा के भवन में मुख्य द्वार south-west  में न बनाएं। इससे चोरी व losses  का सदैव भय बना रहता है ।


NORMALLY इस तरह के घरों  में दक्षिण दिशा में खुला  बरामदा या पोर्टिको होता है, जो की  अशुभ होता  है । यदि है तो  उसे कवर करे और ज्यादातर बंद रखे.  इस दिशा  फर्श भी ऊँचा रखे ।

इस दिशा के भवन में यदि आग्नेय कोण दक्षिण की तरफ ज्यादा बढ़ा हो तो शत्रुता एवं घर की स्त्रीयों को रोग की सम्भावना होती है। इसके विपरीत भवन का पूर्व, ईशान की तरफ ज्यादा बढ़ा होना शुभ होता है । 

दक्षिण-पूर्व-दक्षिण की तरफ दरवाज़ा या खिड़की अवश्य बनवाये।  इसके अलावा आग्नेय दिशा के घर  के MAIN GATE   पर सिद्धि विनायक गणेश जी की मूर्ति अन्दर बाहर दोनों तरफ से लगाये।



यदि ऐसे घरो में रसोई ईशान में आ जाये तो परेशानी ज्यादा आ सकती है परिवार में स्वस्थ्य सम्बन्धी व् कलह हर वक़्त बनी रहती है. आग्नेय कोण के प्लाट में किचन एक महत्वपूर्ण अंग होती है कोशिश करे की किचन आग्नेय कोण में ही बने.


SOUTH-EAST FACING घरों में बोरिंग,सेप्टिक टैंक या फर्श का ढलान साउथ-ईस्ट की तरफ नही होना चाहिए। पूर्व की तरफ करें


इस तरह के भवन में बिजली के मीटर, जनरेटर, बिजली का खम्भा आदि की स्थापना अग्नेय कोण में ही करनी चाहिए ।


आग्नेय दिशा के भवन के ईशान में उत्तर की ओर सैप्टिक टैंक एवं ईशान दिशा में पूर्व की ओर कुआं बनाना शुभ माना जाता है।

Comments

click on pic

click on pic
My vastu and Astro notes

Popular posts from this blog

वास्तु शास्त्र मंडल के 45 देवता

कैसे देखे अपने घर का वास्तु - how to check own vastu

अच्छी नींद के लिए वास्तु - vastu for sound sleep

वास्तु दोष दूर करने का आसान उपाय - easy upay for vastu dosh removal

कैसे और क्यों उपयोग करते है घोड़े की नाल - black horse shoe benefits in hindi

कैसे करते हैं रंगो का उपयोग - how to use colors in vastu

फेंगशुई- घर में जरूर रखें ये 6 चीजें, मानी जाती हैं भाग्यशाली

Popular posts from this blog

वास्तु शास्त्र मंडल के 45 देवता