वास्तु अनुसार कब कराये बोरिंग का निर्माण
आज चर्चा करते है वास्तु अनुसार जब घर में किसी बोरिंग या पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा हो तो कौन सा समय अच्छा रहता है और किस प्रकार धन संबंधी फायदा लिया जा सकता है.
vastu tips for water bore
जलाशय निर्माण के लिए प्राचीन समय में मुहूर्त का बहुत प्रचलन रहा है, वास्तु शास्त्र में भी जलाशय को बहुत ज्यादा महत्व दिया गया है. क्यूंकि इसका सीधा संबंध जल तत्व से आता है जो की अन्य तत्वों की तरह बहुत महत्वपूर्ण है, FENGSHUI का मतलब ही हवा पानी होता है. आज के समय में जलाशय न रहकर हमारी वॉटर बोरिंग, वाटर टैंक ही माने जाते है (जल+आशय).
when to bore water as per vastu
इनमे से किसी का निर्माण कराते समय वास्तु अनुसार मनुष्य लग्न 1,3,5,7,9 में से ही होना चाहिए साथ में शुभ ग्रह (गुरु या शुक्र) का लगन से संबंध या दृष्टि होनी चाहिए और यदि धन संबंधी फायदा भी चाहते है तो उसी समय नक्षत्र विशाखा,चित्रा,शतभिषा,आर्द्रा,पुनर्वसु, धनिष्ठा में शुक्र ग्रह हो तो धन लाभ मिलता है. अन्य योगों का भी इसमें विचार किया जा सकता है जिसके लिए आप किसी ज्योतिषी के सलाह ले सकते है.
प्रतीक गुप्ता वास्तुशास्त्री
(9899002983)
Comments
Post a Comment