क्या आप नए घर या flat में प्रवेश करने जा रहे है? या जिस घर में रहते है वो नज़र दोष से प्रभावित है और आप ये चाहते हैं कि नए घर में आपका परिवार खुशी व आनंद से रहे। लेकिन ऐसा तभी हो सकता है जब नकरात्मक ऊर्जाएं आपके घर से बाहर रहें। आइये जानते है घर को नज़र दोष से बचाने के वास्तु उपाय how to save your home from evil eye in hindi आप में से कुछ लोगों ने देखा होगा के गृह प्रवेश के समय पंडितजी लाल झंडी छत पर लगवाते है. ऐसा करने से घर नज़र दोष (evil eye) के अलावा आकस्मिक, विपदा, कलह इत्यादि से बचा रहता है। आप भी लाल झंडी लगा सकते है इसे घर के छत पर दक्षिण-पश्चिम कोने में लगाना चाहिए ghar ko buri nazar se bachane ke liye upay - अपने भवन को बुरी नजर, बुरे प्रभाव, negative energy से बचाने हेतु भवन के मुख्य द्वार के दोनों पिलरों(खंबों) पर स्वास्तिक का चिन्ह, नाचते मोर, गाय- बछड़े आदि शुभचिह्न जरुर बनाएं। यदि आप जिस घर में रहते है वो घर नज़र दोष से प्रभावित है या कोई ऊपरी बाधा लगती है तो ऐसी स्थिति में गंगा जल या गोमूत्र का छिड़काव कर सकते है इसके अलावा लोबान का धुँआ भी कर